Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हर की पौड़ी पर पत्नी का आ गया दूसरे पर दिल! मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि पति को करना पड़ा इतना बड़ा त्याग...

Aryan
25 July 2025 7:30 PM IST
हर की पौड़ी पर पत्नी का आ गया दूसरे पर दिल! मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि पति को करना पड़ा इतना बड़ा त्याग...
x
सिलसिले की शुरूआत दोनों में बातचीत से हुई

मुरादाबाद। मुरादाबाद से अनोखे तरह के प्रेम प्रसंग का मामला आया है। पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। उसके बाद फिल्मी स्टाइल में कहा कि जा जी ले अपनी जिंदगी। मैं अपनी बांकी की जिंदगी अपने बच्चों के साथ बिता लूंगा।

पुलिस चौकी में कागजी प्रक्रिया पूरी की गई

सुरक्षा के लिहाज से पति ने पुलिस चौकी जाकर कागजी प्रक्रिया को पूरा किया और फिर अपने घर चला गया।

पति ने कहा

अगवानपुर में ततारपुर मोहल्ला का रहने वाले पति ने बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2017 में मझोला के विकास नगर की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। शादी के सात साल तक दोनों ने खुशहाल जिंदगी बिताया।

रिश्ते में तीसरे की एंट्री हुई

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी दोनों लोग 21 मई 2024 को अपने बच्चों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। पति और बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान महिला हर की पौड़ी पर बैठी हुई थी, तभी मुजफ्फरनगर का निवासी युवक महिला के पास आकर बैठ गया। सिलसिले की शुरूआत दोनों में बातचीत से हुई। बातों ही बातों में एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। फिर इंस्टाग्राम पर भी उनकी बात शुरू हो गई।

मामला प्रेमी से शादी करने तक पहुंचा

आगे चलकर ये मामला शादी करने तक पहुंच गया। प्रेमी मुरादाबाद में शादी समारोह में शामिल होने आया था। तभी वो महिला को अपने साथ ले गया। लेकिन कुछ दिन बाद पति ने अपनी पत्नी और और उसके प्रेमी खोज लिया। बाद में दुबारा महिला प्रेमी के साथ चली गई। बहुत प्रयास करने पर महिला वापस आई।

महिला ने किया जिद

महिला फिर से जिद करने लगी कि उसे मुजफ्फरनगर जाना है। पति ने कहा कि बड़ा बेटा पढ़ने गया है, उसे वापस आने दो लेकिन वो बिना बेटे को देखे ही बोली कि वह मुजफ्फरनगर जा रही है। तब जाकर गुरूवार को प्रेमी को पुलिस चौकी में बुलाया गया। उसके बाद पुलिस के सामने पति ने पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया।


Next Story