Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रात में पत्नी 'नागिन' बनकर डराती है, सोने नहीं देती... पति ने DM से की शिकायत, जानें इसके पीछे का सच!

Anjali Tyagi
8 Oct 2025 2:10 PM IST
रात में पत्नी नागिन बनकर डराती है, सोने नहीं देती... पति ने DM से की शिकायत, जानें इसके पीछे का सच!
x
मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को "नागिन" बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजाबोगरीब मामला सामने आया है। जिसको सुन हर कोई दंग हो रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव में एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी पत्नी रात में 'नागिन' बनकर उसे डराती है और सोने नहीं देती। लेकिन मामले ने अब अलग ही तुल पकड़ लिया है। शिकायतकर्ता की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति दूसरी शादी करने के लिए नाटक कर रहा है।

पत्नी पर नागिन होने के लगाए आरोप

मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से बीमार है और रात को 'नागिन' बनकर फुफकारती है और उसे डराती रहती है। मेराज ने कहा कि उसके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उसे मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।

मेराज ने अफसरों से क्या कहा?

बेहद चौंकाने वाला यह सनसनीखेज मामला सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। शिकायतकर्ता मेराज ने चार अक्टूबर को आयोजित विवाद समाधान दिवस के दौरान DM अभिषेक आनंद के सामने आपबीती सुनाई। मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को "नागिन" बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि जब वह रात में जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे डस नहीं पाती है जिससे उसकी जान बच जाती है।

मेराज के आरोप झूठे और निराधार

पुलिस की जांच में सामने आया कि मेराज के सभी आरोप झूठे हैं। ऐसे में सीओ ने बताया कि मेराज पर झूठी कहानी गढ़ने और पुलिस व प्रशासन का समय बर्बाद करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नसीमुन ने मेराज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। वह चार महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है। उसने आरोप लगाया है कि मेराज उसके इलाज व खाने का खर्च भी नहीं उठा रहा है।

Next Story