Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ATM कार्ड जल्द होगा OUT, जल्द ही मोबाइल से निकाल सकेंगे पैसे, UPI के जरिए कैश लेना होगा आसान...

Aryan
15 Sept 2025 7:30 PM IST
ATM कार्ड जल्द होगा OUT, जल्द ही मोबाइल से निकाल सकेंगे पैसे, UPI के जरिए कैश लेना होगा आसान...
x
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश में पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था है

नई दिल्ली। अगर आप भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही ये गुजरे जमाने की बात होने वाली है। अब आप स्मार्टफोन के जरिए कहीं से भी कैश निकाल सकते हैं। दरअसल, UPI को और भी अधिक उपयोगी बनाने की योजना है।

यूपीआई से कैश निकालना होगा आसान

यूपीआई से अभी तक पैसे भेजना, बिल देने का काम और ऑनलाइन शॉपिंग करने काम हो रहा है। लेकिन अब इससे कैश भी आसानी से निकाल सकेंगे।

यूपीआई ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा

NGO, लाखों लोग एवं किराने की दुकानें बैंकों के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट की तरह काम करते हैं। उनके पास क्यूआर कोड रहेगा। जिससे लोग अपने यूपीआई ऐप से उस क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से कैश निकाल सकते हैं। अब तक यूपीआई से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा सिर्फ UPI-enabled ATM दी जा रही है। इसके अलावा कुछ दुकानदार भी इस तरह की सुविधा देते हैं, लेकिन उससे शहरों में सिर्फ 1,000 रुपये और गांवों में 2,000 रुपये ही निकाल सकते हैं। अब सरकार इस सुविधा को देश भर के 20 लाख से अधिक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बैंक की शाखा की तरह काम करते हैं

बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट ज्यादातर दूर-दराज एवं कम बैंकिंग सुविधा वाले इलाकों में होते हैं। ये बैंक शाखाओं की तरह ही काम करते हैं और लोगों को बैंकिंग सेवाएं देते हैं।

एनपीसीआई ने रिजर्व बैंक से BCs पर यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा शुरू करने की मांगी अनुमति

जानकारी के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश में पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था है। एनपीसीआई ने रिजर्व बैंक से BCs पर यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा शुरू करने की अनुमति मांगी है। यूपीआई को एनपीसीआई ने ही साल 2016 में लॉन्च किया था। एनपीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी है कि यह योजना अभी प्लानिंग स्टेज में है। इस पर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

BCs आउटलेट से कैश निकालने के लिए, BC यूजर को कैश देता है

सरकार की नजर में यूपीआई एक बहुत ही उपयोगी पेमेंट सिस्टम हैं। यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा शुरू होने से यह अधिक लोगों तक पहुंचेगा। यूपीआई सिस्टम और क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके BCs आउटलेट से कैश निकालने के लिए, BC यूजर को कैश देता है। इसके बाद यूजर के अकाउंट से पैसे कटते हैं और BC के अकाउंट में उतने ही पैसे जमा हो जाते हैं।


Next Story