
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जम्मू कश्मीर के 'आप...
जम्मू कश्मीर के 'आप शंभू मंदिर' पर हमला! हालात का जायजा लेने पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच पाकिस्तान की बौखलाहट भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वहीं पाक ने जम्मू के रूप नगर इलाके में एक मंदिर को निशाना बनाया है। इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि शंभू मंदिर के मुख्य द्वार के पास हमला हुआ।
शंभू मंदिर का मुख्य द्वार पर गिरा मलबा
बता दें कि जम्मू पुलिस और अन्य एजेंसियां प्रक्षेप्य के टुकड़े बरामद कर रही हैं। वहीं मौके पर सीएम उमर अब्दुल्ला भी पहुंचे हैं। सीएम ने घटना के बारे में जानकारी ली है। हालांकि सीएम ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शंभू मंदिर का मुख्य द्वार है, जहां लोग सुबह-सुबह प्रार्थना करने आते हैं, लेकिन सायरन बजने के कारण यहां कम लोग थे।
मलबा गिरने से कोई घायल नहीं
मिली जानकारी के अनुसार मलबा गिरने से कोई घायल नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान द्वारा भारत भर में 26 स्थानों पर हमला करने के तुरंत बाद भारत ने जवाबी हमला किया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।