Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आर्टिफिशियल बारिश कराने की कोशिश... पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह ने कहा- आज होगा दिल्ली में पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल, यहां से आएगा विमान

Aryan
28 Oct 2025 10:54 AM IST
आर्टिफिशियल बारिश कराने की कोशिश... पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह ने कहा- आज होगा दिल्ली में पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल, यहां से आएगा विमान
x
मंत्री सिरसा छठ के अवसर पर सीएम रेखा के साथ मौजूद थे।

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने आज यानी मंगलवार को कहा कि क्लाउड सीडिंग का पहला परीक्षण राजधानी में आज ही किया जाएगा। जब कानपुर से अभ्यास के लिए सुसज्जित विमान दृश्यता सुधरने पर पहुंच जाएगा। मंत्री सिरसा छठ के अवसर पर सीएम रेखा के साथ मौजूद थे।

पर्यावरण मंत्री ने कहा

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कानपुर में वर्तमान में दृश्यता 2,000 मीटर है। जैसे ही यह 5,000 मीटर तक पहुंच जाएगी, विमान उड़ान भरेगा। आज क्लाउड सीडिंग का परीक्षण किया जाएगा।

बता दें कि मंजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और समाज कल्याण मंत्री रविंदर इंद्राज सभी ने आज मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ आईटीओ घाट पर छठ पूजा के अवसर पर उपस्थित थे, जहां उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मंजिंदर सिंह ने कहा कि छठ पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। कल सीएम ने अस्त होते सूर्य की पूजा की थी और आज उन्होंने उगते सूर्य से दिल्ली की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा है।

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

मंत्री ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो त्योहारों के दौरान नकारात्मकता फैलाने का काम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से ‘आप’ पार्टी नकारात्मक माहौल बना रही है। उन्हें भी इन त्योहारों में शामिल होना चाहिए था। छठी मैया उन्हें सद्बुद्धि दें।


Next Story