Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यात्री गण ध्यान दें...अगर ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो इन कैंसिल ट्रेनों के स्टेटस को जरुर चेक कर लें

Aryan
22 Oct 2025 11:35 AM IST
यात्री गण ध्यान दें...अगर ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो इन कैंसिल ट्रेनों के स्टेटस को जरुर चेक कर लें
x
रेलवे ने सभी यात्रियों को हिदायत दी है कि सफर करने से पहले ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन वेबसाइट अथवा ऐप के जरिए पता लें।

नई दिल्ली। भारत में ट्रेन से करोड़ों लोग रोजना सफर करते हैं। त्योहारों के समय पर यात्रियों की बढ़ जाती है। ट्रेन का सफर सुविधाजनक होता है। इसके साथ ही टिकट भी उचित कीमत पर मिल जाता है। लेकिन ट्रेन से सफर करने में कई बार कठिनाई सामने आ जाती है। क्योंकि रेलवे कई ट्रेने कैंसिल कर देता है। इस बार भी 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक रोलिंग ब्लॉक और मेंटेनेंस की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए। आईए जानते हैं कि किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

ट्रेनें हुई कैंसिल

जानकारी के मुताबिक आद्रा डिवीजन की चार ट्रेनें 23–26 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल हैं। रोलिंग ब्लॉक और मेंटेनेंस के कारण कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। वहीं 6 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ चलेंगी, जबकि 3 ट्रेनें रीशेड्यूल होकर देरी से चलेंगी।

कैंसिल ट्रेनों के नंबर

ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू- 26 अक्टूबर को दोनों ओर से रहेगी कैंसिल

ट्रेन नंबर68077/68078 आद्रा–भागा–आद्रा मेमू- 26 अक्टूबर को दोनों ओर से कैंसिल

शॉर्ट टर्मिनेशन वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस- 24 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी तक चलेगी, बोकारो–धनबाद–बोकारो सेक्शन हुई रद्द

ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान–हटिया–बर्द्धमान MEMU एक्सप्रेस- 24 अक्टूबर को गोमो तक चलेगी, गोमो–हटिया–गोमो सेक्शन हुई रद्द

ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल एक्सप्रेस-23 अक्टूबर को आद्रा तक चलेगी।

रीशेड्यूल की गई ट्रेनें

ट्रेन नंबर 18184 बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर को बक्सर से 90 मिनट देरी से चलेगी।

ट्रेन नंबर 68088 धनबाद–बांकुड़ा MEMU- 26 अक्टूबर को धनबाद से 60 मिनट देरी से चलेगी।

गौरतलब है रेलवे ने सभी यात्रियों को हिदायत दी है कि सफर करने से पहले ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन वेबसाइट अथवा ऐप के जरिए पता लें।


Next Story