
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- यात्रीगण ध्यान दें......
यात्रीगण ध्यान दें... आज से रेल किराये में वृद्धि, पटना से कोलकाता और दिल्ली जाने पर अब इतना देना होगा किराया...

नई दिल्ली। ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आज यानी शुक्रवार से सफर महंगा हो गया है। दरअसल रेलवे ने चार दिन पहले ही किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया था। रेलवे के अनुसार, आज से यानी 26 दिसंबर से रेल किराया की बढ़ोतरी लागू कर दी जाएगी। आज 12 बजे रात के बाद जिस टिकट की बिक्री होगी, इसमें 215 किलोमीटर के बाद नई दरों के मुताबिक टिकट दिया जाएगा, लेकिन जिन टिकटों की बुकिंग पहले हो चुकी है, उसी कीमत पर रहेगी। बता दें कि इस नए किराए का असर वंदे भारत, जन शताब्दी, और सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में भी देखने को मिलेगा।
रेलवे का बढ़ा किराया
नई व्यवस्था के तहत साधारण बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया देना तो स्लीपर थ्री टायर या वातानुकूलित (AC) श्रेणी में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर दो पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। इसमें पटना से बिहार के अंदर किसी भी जिले में जाने के लिए अतिरिक्त किराया देना होगा। पटना से पूर्णिया कटिहार करीब 300 किलोमीटर है जबकि किशनगंज साढ़े तीन सौ किलोमीटर है तो भागलपुर करीब ढाई सौ किलोमीटर है। पटना या हाजीपुर से इन जगहों पर जाने के लिए अतिरिक्त किराया देना होगा और यात्रियों को लगभग 10 रुपये का अधिक बोझ पड़ेगा। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी तय करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। इसके साथ ही मंथली सीजन टिकट धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दूरी के आधार पर किराया में वृद्धि
बता दें कि किराया बढ़ोतरी का असर प्रमुख रूटों पर भी पड़ेगा। जिसमें पटना से कोलकाता और पटना से दिल्ली जैसे रूटों पर सफर करने वालों को अब 10 रुपये से लेकर 55 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी दूरी और श्रेणी के आधार पर तय की गई है, ताकि लंबे सफर में परिचालन लागत की भरपाई हो सके।
वित्तीय दबाव को संभालने के लिए किराए में बढ़ोतरी
रेलवे ने कहा कि पिछले एक दशक में रेलवे का कामकाज काफी बढ़ा है। कर्मचारियों का खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पेंशन खर्च 60 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया हैष। वहीं साल 2024-25 में रेलवे का कुल संचालन खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसलिए बढ़ते वित्तीय दबाव को संभालने के लिए रेलवे यात्री किराए में साधारण बढ़ोतरी की है।




