Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यात्रीगण ध्यान दें... रेलवे ने दिवाली-छठ पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 12 ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म, आप भी चेक कर लें लिस्ट

Aryan
9 Oct 2025 6:30 PM IST
यात्रीगण ध्यान दें... रेलवे ने दिवाली-छठ पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 12 ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म, आप भी चेक कर लें लिस्ट
x
त्योहारों के दौरान 15 से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार बिल्कुल करीब हैं। इस कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। जहां भी छठ पूजा होती उन जगहों की टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं। जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके। बता दें कि यह बदलाव 30 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी 28 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि फेस्टिव सीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ हो जाती है। कई बार एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनों के आने-जाने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। खासकर प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर एक साथ कई लंबी दूरी की ट्रेनें लगने से स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता था। इसलिए अब लगभग 12 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से बदले गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही को सुचारू रूप से बनाए रखने और अव्यवस्था रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से की है अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के प्लेटफॉर्म की जानकारी जरूर चेक करें। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस बार त्योहारों के दौरान यात्रियों को असुविधा नहीं होगी।

किस प्लेटफॉर्म से कौन-सी ट्रेन जाएगी

12562 नई दिल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस- प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 01

12561 दरभंगा–नई दिल्ली एक्सप्रेस- प्लेटफॉर्म 12 से प्लेटफॉर्म 07

12260 बीकानेर–सियालदह एक्सप्रेस- प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 09

54473 दिल्ली–सहारनपुर पैसेंजर- प्लेटफॉर्म 15 से प्लेटफॉर्म 04

64110/64429 गाजियाबाद–नई दिल्ली– अलीगढ़ प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 10

14324 रोहतक–नई दिल्ली- प्लेटफॉर्म 07 से प्लेटफॉर्म 02

12046 चंडीगढ़–नई दिल्ली शताब्दी- प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 01

64425/64432 गाजियाबाद–नई दिल्ली– गाजियाबाद- प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 05

12033 कानपुर–नई दिल्ली–कानपुर शताब्दी- प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 10

12056/12057 देहरादून–नई दिल्ली–दौलतपुर चौक- प्लेटफॉर्म 10 से प्लेटफॉर्म 02

64052/64057 गाजियाबाद–पलवल–गाजियाबाद- प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 01

12445 नई दिल्ली–कटड़ा एक्सप्रेस- प्लेटफॉर्म 15 से प्लेटफॉर्म 08

12392 नई दिल्ली–राजगीर एक्सप्रेस- प्लेटफॉर्म 08 से प्लेटफॉर्म 01

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रहेगी बंद

बता दें कि त्योहारों के दौरान 15 से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। सिर्फ विशेष परिस्थिति में, जैसे किसी बुजुर्ग या महिला यात्री को छोड़ने के लिए आने वालों को ही टिकट दी जाएगी। रेलवे ने स्टेशन पर भीड़ घटाने के लिए यह कदम उठाया है।


Next Story