Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यात्रीगण ध्यान दें...ट्रेन में चैन की नींद सो जाइए, आपका स्टेशन आने पर रेलवे आपको उठाएगा, जानें कैसे

Aryan
22 Sept 2025 2:26 PM IST
यात्रीगण ध्यान दें...ट्रेन में चैन की नींद सो जाइए, आपका स्टेशन आने पर रेलवे आपको उठाएगा, जानें कैसे
x
इस सर्विस में मोबाइल का उपयोग होगा

नई दिल्ली। आमतौर पर लोगों को ट्रेन से लंबी यात्रा करने में कुछ असुविधा होती है। खासकर देर रात में यात्री जब सोए हों और उनका स्टेशन निकल गया हो। ऐसा अक्सर तब होता है जब स्टेशन तड़के सुबह आने वाला होता है। लेकिन अब इंडियन रेलवे ने यात्रियों को इस परेशानी से निजात देने के लिए एक अनोखा तरीका खोजा है।

इंडियन रेलवे की अनूठी सर्विस

दरअसल, भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस को शुरू किया गया है। इस सर्विस में मोबाइल का उपयोग होगा, जिसकी मदद से यात्रियों को उनकी ट्रेन के चुने हुए स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले ही ऑटोमेटिक अलर्ट आ जाएगा। मतलब अब यात्री यात्रा करने के समय चैन से सो सकते हैं।

इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए कस्टमर केयर की मदद लेनी होगी

भारतीय रेलवे ने इस सुविधा को काफी आसान बनाया है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यात्री को 139 पर कॉल करना होगा। इसके बाद अपनी भाषा को चुनकर (*) दबाना पड़ेगा। इसके बाद अपना पीएनआर नंबर डालना होगा और अलार्म सेट करने के लिए अपने डेस्टिनेशन की जानकारी देनी होगी।

एसएमएस में लिखना होगा ALERT

इसके लिए यात्रियों को अपने मैसेज में ALERT टाइप करके 139 पर भेजना होगा। उसके बाद आपके चुने गए डेस्टिनेशन का अलार्म एक्टिवेट हो जाएगा।

वॉइस रिकॉर्डिंग की मदद से

इसके लिए आपको 139 पर कॉल करना होगा और अपनी भाषा को चुनकर डेस्टिनेशन अलर्ट सर्विस के लिए 7 दबाना होगा। इसके बाद अलार्म के लिए 2 दबाना पड़ेगा। उसके बाद अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालना होगा फिर कंफर्म करने के लिए 1 दबाना होगा।

इस सर्विस का चार्ज सस्ता है

बता दें कि डेस्टिनेशन एडल्ट सर्विस फ्री नहीं है लेकिन इसका चार्ज सस्ता है। कॉल के लिए नॉन मेट्रो शहर में 2 रु प्रति मिनट और मेट्रो शहर में 1.20 रु प्रति मिनट का चार्ज लगेगा। इसके साथ ही एसएमएस के लिए 3 रु का फिक्स चार्ज है।


Next Story