
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मामी ने कहा मेरी इज्जत...
मामी ने कहा मेरी इज्जत लूटना चाहता था, इसलिए उसे मैंने मार दिया... पढ़ें बुलंदशहर की सनसनीखेज घटना

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर से सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल इस मामले में मामा-मामी ने मिलकर अपने भांजे की हत्या कर दी। बता दें कि भांजे के सिर पर हथौड़ी से लगातार वार किया गया। जब पड़ोसियों ने भांजे की चीख सुनी दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। मामा-मामी मौके से फरार हो गए थे। यह मामला बुलंदशहर स्थित शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात की है। युवक का नाम इमरान है।
पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी शिकारपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी मामा-माती को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आरोपी मामा-मामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामा-भांजा गंज मोहल्ला के वासी थे
जानकारी के मुताबिक, इमरान (35), मोहल्ला गंज सादात में अपनी पत्नी, बच्चों व पिता के साथ रहता था। 8 साल पहले इमरान की शादी हुई थी। उसके तीन बच्चे दो बेटी और एक बेटा हैं। इमरान के घर से करीब 50 मीटर दूर उसके मामा जावेद अपनी पत्नी रुखसाना व तीन बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं।
इमरान के परिजन ने दी जानकारी
परिजनों ने कहा कि जावेद मूलरूप से छतारी के सरभन्ना गांव का निवासी है। इमरान किसी काम से अपने मामा जावेद के घर गया था। घर पर उसकी मामी रुखसाना थीं। दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा, तभी उसके मामा जावेद भी घर आ गए। जब मामले ने तूल पकड़ा तो गुस्से में आकर मामी ने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए। हथौड़ा के वार से इमरान जमीन पर गिर पड़ा।
इमरान की मामी ने कहा
इमरान की मामी रुखसाना ने कहा कि शाम में इमरान मेरे घर आया, उस वक्त मैं घर पर अकेली थी। इमरान के मामा घर के बाहर थे। उसने मौके का फायदा उठाकर मेरे साथ बदतमीजी शुरू कर दी। वह मेरी इज्जत लूटना चाहता था, इसलिए उसे मैंने मार दिया।
एसपी तेजवीर सिंह ने कहा
एसपी तेजवीर सिंह ने कहा कि हथौड़ी से पीटकर युवक की हत्या हुई है। परिजनों ने शिकायत की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन उसकी मामी की इमरान के साथ क्या दुश्मनी थी, यह अभी साफ नहीं है। एसपी ने कहा कि इमरान के चाचा ने बताया है कि वो अपनी मामी को मां की तरह मानता था।








