Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 27 रन पर ऑल आउट किया, मिचेल स्टार्क ने 400 विकेट पूरे किए

Aryan
15 July 2025 9:47 AM IST
टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 27 रन पर ऑल आउट किया, मिचेल स्टार्क ने 400 विकेट पूरे किए
x
मिचेल स्टार्क में 5 विकेट हासिल किया

नई दिल्ली। टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 27 रन पर ऑल आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीनों मैच हराकर क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे घातक गेंदबाजी मिचेल स्टार्क ने की। स्टार्क ने वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यह वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर में से एक है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन के विशाल स्कोर से जीता है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।

मिचेल स्टार्क ने 400 विकेट पूरे किए

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे मिचेल स्टार्क ने अपने सौवां टेस्ट मैच खेला है। मिचेल स्टार्क सौ टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल स्‍टार्क दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया के हीरो रहे। उन्‍होंने अपने स्‍पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विकेट चटकाए। टेस्‍ट क्रिकेट में स्‍टार्क ने 15वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए थे। इसमें दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट लेना शामिल है।

वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप

ऑस्‍ट्रेलिया ने जमैका में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 176 रन के विशाल अंतर से मात दी। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने फ्रेंक वॉरेल ट्रॉफी में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने किंग्‍सटन में पहली पारी में 225 रन बनाए, जिसके जवाब में विंडीज की पहली पारी 143 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त मिली। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को जीतने के लिए 204 रन का लक्ष्‍य मिला, लेकिन स्‍टार्क-बोलैंड के सामने कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम केवल 27 रन पर ऑलआउट हो गई।

स्टार्क बोलैंड की हैट्रिक

मिचेल स्टार्क ने केवलोन एंडरसन और ब्रेंडन किंग को लगातार दो गेंदों में आउट किया, लेकिन हैट्रिक लेने से चूक गए। तब स्‍कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेने का कमाल किया। उन्‍होंने जस्टिन ग्रीव्‍स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को अपना शिकार बनाया। बोलैंड टेस्‍ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। वेस्‍टइंडीज की टीम केवल 1 रन के अंतर से बच गई। वरना टेस्‍ट इतिहास के सबसे कम स्‍कोर का कलंक उस पर लग जाता।

Next Story