Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिना ड्राइवर रोड पर दौड़ेगा ऑटो! जानें दुनिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत और खासियत

Aryan
30 Sept 2025 9:30 PM IST
बिना ड्राइवर रोड पर दौड़ेगा ऑटो! जानें दुनिया का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत और खासियत
x
ये व्हीकल अब कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए एकदम तैयार है।

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सीकी मोबिलिटी ने दुनिया का पहला ऑटोनोमस मतलब बिना ड्राइवर वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘स्वयंगति’ लॉन्च कर दिया है। इसके शोरूम की कीमत केवल 4 लाख रुपये से शुरू है। इसे OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-आधारित ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है। ये व्हीकल अब कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए एकदम तैयार है।

स्वयंगति की खासियत

बता दें कि स्वयंगति को OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-बेस्ड ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है। यह वाहन शॉर्ट-डिस्टेंस ट्रांसपोर्ट के लिए बनाया गया है, जो कि एयरपोर्ट, स्मार्ट कैंपस, इंडस्ट्रियल पार्क, गेटेड कम्युनिटी और भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में बिना ड्राइवर के आराम से चल सकेगा। स्वयंगति की खासियत यह है कि इसे पहले से तय रूट की मैपिंग करके सेट किया जाता है, जिससे यह सुरक्षित और स्मूथ तरीके से यात्रियों को मंजिल तक पहुंचायेगा।

ऑटोनॉमस थ्री-व्हीलर की कीमत

Omega Seiki Mobility के पैसेंजर वेरिएंट की कीमत 4 लाख रुपये और कारगो वेरिएंट की कीमत 4.15 लाख रुपये है। हालांकि,अभी इसके कारगो वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है।

गेम चेंजर साबित होगा

जानकारी के मुताबिक, वैश्विक ऑटोनॉमस वाहन में स्वयंगति भारत का पहला ऐसा प्रोडक्ट है, जो केवल तेजी से बढ़ते ट्रेंड को मैच ही नहीं करेगा बल्कि इसे लीड करेगा। भारत जैसे देश में जहां ट्रैफिक और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सबसे बड़ी चुनौती है, वहां यह तकनीकी सुरक्षा और किफायती समाधान लेकर आई है।

कंपनी के फाउंडर ने कहा

OSM के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि स्वयंगति को केवल एक प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, बल्कि यह भारत के ट्रांसपोर्टेशन भविष्य की दिशा में तय करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि अब ऑटोनॉमस व्हीकल कोई सपना नहीं रह गया है। यह आज के समय की मांग है।


Next Story