Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धुरंधर की आंधी में बिगड़ा अवतार 3 का गेम! पहले-दूसरे पार्ट जितना नहीं असर, जानें कितना है हुआ कलेक्शन

Anjali Tyagi
20 Dec 2025 3:00 PM IST
धुरंधर की आंधी में बिगड़ा अवतार 3 का गेम! पहले-दूसरे पार्ट जितना नहीं असर, जानें कितना है हुआ कलेक्शन
x

मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों ने पिछले कुछ सालों में भारत में ताबड़तोड़ कमाई की है। साल 2025 को ही अगर ले लीजिए तो इस साल भारतीय सिनेमाघरों में कई सारी हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कुछ फिल्मों ने तो 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन कर के दिखाया। हालांकि अवतार 3' (अवतार: फायर एंड ऐश) भारत में उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है, क्योंकि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पकड़ बनाए हुए है। बता दें कि 'धुरंधर' की सुनामी ने इसकी राह मुश्किल कर दी है।

अवतार 3'

फायर एंड ऐश) भारत में उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है, क्योंकि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त पकड़ बनाए हुए है, जिससे 'अवतार 3' की ओपनिंग (पहले दिन करीब 13-25 करोड़ रुपये) 'धुरंधर' (पहले दिन 28 करोड़ रुपये) से कम हुई है और यह 'अवतार 2' (पहले दिन करीब 40 करोड़ रुपये) से भी पीछे है, हालांकि 'अवतार 3' की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन 'धुरंधर' की सुनामी ने इसकी राह मुश्किल कर दी है।

धुरंधर का दबदबा

'धुरंधर' ने पहले ही 14 दिनों में 460 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने की ओर है, जिससे 'अवतार 3' का गेम बिगड़ा है। 'अवतार 3' ने पहले दिन 'धुरंधर' के मुकाबले आधा कलेक्शन किया, जो उम्मीद से काफी कम है, जबकि 'अवतार 2' ने भारत में बड़ी ओपनिंग की थी। 'धुरंधर' ने 'अवतार 3' के लिए 'स्पीड ब्रेकर' का काम किया है, क्योंकि दर्शक अभी भी 'धुरंधर' को देखने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 'अवतार 3' को वर्ड ऑफ माउथ और अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग से फायदा मिल सकता है, लेकिन 'धुरंधर' की आंधी के आगे इसे ज़बरदस्त टक्कर मिल रही है।

Next Story