Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

फिल्मी दुनिया से दूर मिनिषा लांबा ने अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर लगाई आग, अभिनेत्री ने खास दोस्तों का किया यह जिक्र

Shilpi Narayan
15 Jan 2026 7:30 PM IST
फिल्मी दुनिया से दूर मिनिषा लांबा ने अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर लगाई आग, अभिनेत्री ने खास दोस्तों का किया यह जिक्र
x

मुंबई। एक्ट्रेस मिनिषा लांबा फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद लाइमलाइट में बनी रहती हैं। खासकर, सोशल मीडिया पर वे नियमित रूप से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती दिखती हैं। अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने दोस्तों के साथ फोटोज शेयर की हैं। जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।


मिनिषा लांबा इन दिनों दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर निकली हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज साझा किए हैं। इनमें वे समुद्र किनारे दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं। मिनिषा 18 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी, उससे पहले उन्होंने दोस्तों के साथ यह ट्रिप प्लान की है।


मिनिषा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए पोस्ट के साथ एक नोट लिखा है। इसमें अपने खास दोस्तों का जिक्र किया है, जिनके साथ ट्रिप मजेदार रही। मिनिषा लिखा कि दुनिया में सिर्फ पांच लोग हैं, जिनके लिए मैं 17 घंटे की देरी की फ्लाइट भी सह लूंगी। उनमें से एक आस्था शर्मा हैं।


मिनिषा ने आगे अपने भाई करण लांबा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि सबसे अच्छा ट्रिप प्लानर करण लांबा, जिसने इतने बड़े ग्रुप के लिए छुट्टी का सारा प्रैक्टिकल काम किया। मेरे सभी पुराने और नए दोस्त जो इतनी सहजता से और बिंदास एनर्जी के साथ आए, इतनी बढ़िया ट्रिप थी कि मैं शायद जल्द ही वापस जाऊंगी।


मिनिषा लांबा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें 'बचना ए हसीनों', 'शोर्य' और 'किडनैप' जैसी चर्चित फिल्मों के नाम शामिल हैं। 'बचना ए हसीनों' में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। वहीं, फिल्म 'किडनैप' में मिनिषा ने इमरान खान के साथ काम किया।

Next Story