Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एक्सिओम मिशन छठी बार भी टला, नासा बाद में प्रक्षेपण की नई तारीख का एलान करेगा

Aryan
20 Jun 2025 11:49 AM IST
एक्सिओम मिशन छठी बार भी टला, नासा बाद में प्रक्षेपण की नई तारीख का एलान करेगा
x
इससे पहले पांच बार भी मिशन टल चुका है

नई दिल्ली। एक्सिओम मिशन 4 लगातार छठी बार भी टला गया है। नासा बाद में प्रक्षेपण की नई तारीख का एलान करेगा। इससे पहले पांच बार यह मिशन तकनीकी समस्या को लेकर टल चुका है। लॉन्चिंग रविवार यानी 22 जून को होनी थी, जिसे अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाना था

एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा, 'नासा ने रविवार, 22 जून को प्रक्षेपण से पीछे हटने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में प्रक्षेपण की नई तिथि तय करेगा। नासा ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ले जाना था। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि कक्षीय प्रयोगशाला के ज्वेज्दा सेवा मॉड्यूल के सबसे पीछे के हिस्से में हाल ही में मरम्मत कार्य के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन का मूल्यांकन जारी रखने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत है।

चालक दल के सदस्यों के लिए तैयार है

एक्सिओम स्पेस के बयान में कहा गया कि अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़े मसलों के कारण नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्टेशन अतिरिक्त चालक दल के सदस्यों के लिए तैयार है। एजेंसी डेटा की समीक्षा करने के लिए आवश्यक समय ले रही है। इससे पहले 11 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी की गई थी। स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट में ईंधन रिसाव और फिर आईएसएस के रूसी खंड में रिसाव के कारण इसे टालना पड़ा था। इससे भी पहले इस 14 दिवसीय मिशन को 8 और 10 जून को टाल दिया गया था। मिशन को सबसे पहले 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था।

Next Story