Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी, 80 चार्टर्ड विमानों के आगमन की तैयारी

DeskNoida
18 Nov 2025 1:00 AM IST
अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह से पहले सुरक्षा कड़ी, 80 चार्टर्ड विमानों के आगमन की तैयारी
x
इसी वजह से अयोध्या एयरपोर्ट पर 80 तक चार्टर्ड विमानों के उतरने की उम्मीद जताई जा रही है।

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले शहर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है। इसी वजह से अयोध्या एयरपोर्ट पर 80 तक चार्टर्ड विमानों के उतरने की उम्मीद जताई जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 से 80 चार्टर्ड विमानों के प्रबंधन की व्यवस्था की गई है, हालांकि पार्किंग के लिए आसपास के अन्य हवाई अड्डों का उपयोग किया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए CISF के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के लिए एक विशेष लाउंज और मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अन्य वीआईपी के लिए छह अलग-अलग लाउंज तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि सभी आमंत्रित अतिथियों से 24 नवंबर तक अयोध्या पहुंचने का अनुरोध किया गया है। मेहमानों के लिए होटल और टेंट सिटी में करीब 1,600 कमरे बुक किए गए हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, 25 नवंबर को सुबह 7:30 से 9 बजे के बीच कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि अयोध्या मेडिकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं और 24 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सभी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

ध्वजारोहण समारोह में आने वाले सभी आमंत्रित अतिथियों के लिए पार्किंग स्थल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पहले ही तय कर लिया है। पार्किंग की लोकेशन मेहमानों के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी ताकि यातायात प्रभावित न हो। चंपत राय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अतिथि अयोध्या पहुंचेंगे और इसके लिए छह अलग-अलग दिशाओं से आने वाले मेहमानों की पार्किंग और यात्रा व्यवस्था की जा रही है।

Next Story