
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- रामपुर जेल में आजम खान...
रामपुर जेल में आजम खान और बेटे अब्दुल्ला ने परिवार से मुलाकात ठुकराई, तंजीम फातिमा खाली हाथ लौटीं

उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एक बार फिर परिवार से मिलने से इंकार कर दिया, जिससे उनके परिजन बिना मुलाकात किए वापस लौटने को मजबूर हो गए। मंगलवार सुबह आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, बड़े बेटे अदीब और बहन उनसे मिलने रामपुर जिला जेल पहुंचे थे। परिवार ने जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार मुलाकात की प्रक्रिया पूरी की, लेकिन जब मुलाकात का समय आया तो बताया गया कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम किसी भी तरह की बातचीत या भेंट के इच्छुक नहीं हैं।
परिवार के इंतजार के बावजूद मुलाकात न होने के बाद निराश तंजीम फातिमा ने बाहर निकलकर यह जानकारी दी कि न तो आजम खान और न ही अब्दुल्ला आजम परिवार से बात करना चाहते हैं। उनके अनुसार, जेल प्रांगण में परिजनों के पहुंचने की सूचना दोनों को दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने मिलने की अनुमति नहीं दी। इसके चलते परिवार को लौटना पड़ा।
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में कई अवसर ऐसे आए हैं जब आजम खान ने परिवार से दूरी बनाए रखी। सूत्रों के अनुसार, वे जेल के अंदर की व्यवस्थाओं से असहज हैं और स्वयं को साधारण कैदी के बजाय राजनीतिक बंदी के रूप में मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। इसी विवाद के चलते कभी जेल वाहन को लेकर, तो कभी बैठने की सुविधा को लेकर उनका प्रशासन से मतभेद सामने आ चुका है। हालांकि, इस बार मुलाकात से इंकार के पीछे कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम बीते दिनों एक फर्जी दस्तावेज़ और दोहरे पहचान संबंधित मामलों में दोषी करार दिए गए थे, जिसके बाद दोनों को सजा सुनाई गई और रामपुर जेल में स्थानांतरित किया गया। जेल में रहते हुए उनकी पारिवारिक मुलाकातों को लेकर कई बार असामान्य स्थितियाँ देखने को मिली हैं, जिसने राजनीतिक हलकों में चर्चा को और बढ़ा दिया है।
परिजनों की मायूसी साफ झलक रही थी, क्योंकि वे न केवल मिलने की उम्मीद लेकर आए थे, बल्कि जेल प्रबंधन के अनुसार निर्धारित समय भी इंतजार में बिताया। हालांकि, परिवार के लौटने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया, जिससे सवाल और बढ़ गए हैं कि आखिर आजम खान मुलाकातों से क्यों बच रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर आजम खान की जेल स्थितियों, राजनीतिक पृष्ठभूमि और पारिवारिक संबंधों को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, परिवार अगली मुलाकात की तारीख तय होने का इंतजार करेगा, पर यह अब भी अनिश्चित है कि अगली बार भी उन्हें दरवाज़े पर ही इंतजार करना पड़ेगा या इस बार बात आगे बढ़ेगी।




