
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जेल में कुर्सी न मिलने...
जेल में कुर्सी न मिलने पर भड़के आजम खां... दिया उम्र का हवाला, जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई कंबल और दवाई

रामपुर। यूपी के रामपुर से एक खबर सामने आ रही है। आजम खां ने जेल प्रशासन से अपनी खराब सेहत को देखते हुए एक कुर्सी की मांग की। लेकिन जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए कुर्सी देने से इंकार कर दिया। इस बात से आजम खां नाराज हो गए हैं।
आजम खां ने मांगी कोर्ट के आदेश की प्रति
दरअसल जेल प्रशासन ने सपा नेता आजम खां को कुर्सी देने से मना कर दिया। इस बात पर आजम खां भड़क गए, फिर उन्होंने मुलाकात से मना कर दिया। वहीं आज यानी बृहस्पतिवार को आजम खां ने जेल अधीक्षक से कोर्ट के आदेश की प्रति भी मांगी है। जेल प्रशासन ने उन्हें आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी है। इससे पहले आजम ने घर से कंबल की मांग की थी। जेल प्रशासन ने उनसे मना किया तो आजम खां नाराज हो गए थे।
परिवार से मिलने से किया इंकार
जानकारी के मुताबिक, सपा नेता आजम खां कल अपने वकीलों से मिले थे। इस दौरान वकील ने उन्हें कोर्ट के आदेश के बारे में बताया। लेकिन जब जेल प्रशासन ने कुर्सी नहीं दी तो आजम खां ने अपने परिवार से मुलाकात करने से मना कर दिया।
जेल प्रशासन ने कंबल और चादर कराया गया उपलब्ध
वहीं, आज मतलब बृहस्पतिवार को आजम खां की उम्र को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें अतिरिक्त कंबल और चादर दिया है। आजम खां को खाने की सुरक्षा की मांग को देखते हुए जेल स्टाफ की मौजूदगी में खाना दिया जा रहा है। बता दें कि आजम खां की दवाइयां खत्म हो गई थी। जेल में वो दवा नहीं थी, तो जेल प्रशासन ने जेल डॉक्टर की सलाह पर बाजार से दो दवाएं खरीदकर दीं।




