Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खराब तबीयत में भी आजम खान के तेवर गरम! इलाज से किया इनकार, डॉक्टरों की टीम लौटी वापस...

Aryan
7 Dec 2025 5:32 PM IST
खराब तबीयत में भी आजम खान के तेवर गरम! इलाज से किया इनकार, डॉक्टरों की टीम लौटी वापस...
x
जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल CMS को पत्र भेजकर तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मांगी थी।

रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार, तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर तीन डॉक्टरों की टीम उन्हें देखने जेल गई। लेकिन आजम खान ने मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया। बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर जेल में हैं।

जेल प्रशासन ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग की थी

दरअसल जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल CMS को पत्र भेजकर तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मांगी थी। इसके बाद जिला अस्पताल ने एक सर्जन, एक फिजिशियन और एक ऑप्थैल्मिक विशेषज्ञ की टीम जेल भेजी।

आजम खान ने डॉक्टरों की टीम वापस भेजा

सपा नेता की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम को सूचना दी गई थी। इस बीच जेल में डॉक्टरों की टीम पहुंची तो आजम खान ने जांच कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद टीम बिना परीक्षण किए वापस लौटकर आ गई।

जिला अस्पताल अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. वी.सी. सक्सेना ने बताया कि जेल द्वारा आजम खान के चिकित्सीय जांच के लिए टीम मांगी गई थी। लेकिन जब टीम को भेजा गया, तो उन्होंने दिखाने से मना कर दिया। उसके बाद आजम का बिना इलाज करे जेल से डॉक्टरों की टीम वापस लौट गई है।

गौरतलब है कि फर्जी पैन कार्ड वाले मामले में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा सुनाई गई है। दोनों ही रामपुर की जेल में बंद है। कुछ दिन पहले ही अब्दुल्ला आजम के वकील ने बताया था कि आजम खान की तबीयत खराब है।

Next Story