Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Baba Vanga: बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी! 2088 में धरती पर फैलेगा अज्ञात वायरस, समय से पहले ही बूढ़े हो जाएंगे लोग

Anjali Tyagi
3 Oct 2025 1:43 PM IST
Baba Vanga: बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी! 2088 में धरती पर फैलेगा अज्ञात वायरस, समय से पहले ही बूढ़े हो जाएंगे लोग
x

नई दिल्ली। भविष्य को लेकर इंसान हमेशा सचेत रहता है। वैज्ञानिकों के साथ-साथ कई ऐसे लोग भी रहे हैं, जो भविष्य की बातें बताते आए हैं। इनमें से एक नाम है बुल्गारिया की मशहूर रहस्यवादी बाबा वेंगा, जिन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है। अक्सर इनकी भविष्यवाणियां सच होती रही है, जिसके चलते लोग इनका विश्वास करते है। ऐसे में बाबा वेंगा ने एक ऐसी डरावनी भविष्यवाणी की है जिसमें कहा गया है कि एक ऐसा रहस्यमयी वायरस आएगा जो इंसानों को तेजी से बूढ़ा कर देगा। यह भविष्यवाणी 2088 में होने वाली बताई गई है।

2088 में धरती पर फैलेगा अज्ञात वायरस

जानकारी के मुताबिक बाबा वेंगा की मानें तो साल 2088 में धरती पर एक ऐसा अज्ञात वायरस फैलेगा इस वायरस का असर इतना घातक होगा कि युवा अवस्था में ही लोग बुढ़ापे की ओर बढ़ जाएंगे और उनकी जीवन अवधि काफी घट जाएगी। आज पूरी दुनिया क्लाइमेट चेंज, प्रयोगशालाओं में बनाए जा रहे वायरस से जूझ रही है तो बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी और भी डराती हुई नजर आ रही है।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। उनका जन्म 1911 में नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ। 12 साल की उम्र में एक बवंडर ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली, जिसके बाद उनके अनुयायियों का दावा है कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई। 30 की उम्र से पहले ही वे अपनी भविष्यवाणियों और उपचार के लिए इतनी मशहूर हो गईं कि आम लोगों से लेकर राजा बोरिस तृतीय और सोवियत नेता लियोनिद ब्रेजनेव जैसे दिग्गज भी उनसे सलाह लेने आने लगे।

Next Story