Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी! 2026 में धरती पर आएंगे एलियंस, छिड़ेगा तीसरा विश्वयुद्ध, जानें और क्या-क्या

Aryan
25 Sept 2025 9:00 PM IST
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी! 2026 में धरती पर आएंगे एलियंस, छिड़ेगा तीसरा विश्वयुद्ध, जानें और क्या-क्या
x
उनके दावे के अनुसार, वसंत ऋतु में पूर्वी देशों के बीच युद्ध की शुरुआत होगी

नई दिल्ली। बुल्गारिया के रहने वाले बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नॉस्त्रेदमस कहा जाता है। उन्होंने 2026 के लिए कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं। उनके मुताबिक, अगले साल प्राकृतिक आपदाओं, एलियन के साथ संपर्क और AI के इंसानों पर हावी होने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध होने के बारे में कहा है।

इसानों की मुलाकात एलियंस से होगी

बाबा वेंगा ने सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी अतंरिक्ष को लेकर है। उनके मुताबिक, नवंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा और यह पहली बार होगा जब इंसान एलियंस से सीधा संपर्क करेगा। एलियंस की भविष्यवाणी को लेकर लोग चिंतित हैं।

तीसरा विश्व युद्ध

जानकारी के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। उनके दावे के अनुसार, वसंत ऋतु में पूर्वी देशों के बीच युद्ध की शुरुआत होगी। इस युद्ध से पश्चिमी देश तबाह हो जाएंगे। उनका यह भी दावा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया पर राज करेंगे। यूरोप तबाही के कारण वीरान हो जाएगा।

प्राकृतिक आपदाएं होंगी विनाशकारी

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में 2026 में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएं आने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि साल 2026 में कुदरती आफत ज्यादा आएंगी। इनमें भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और मौसम में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इन आपदाओं से धरती के करीब सात-आठ फीसदी हिस्से तबाह हो सकते हैं। इसके वजह से पर्यावरण को नुकसान होगा।

बाबा वेंगा का परिचय

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था। साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी केवल 12 साल की उम्र में ही चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हो गई हैं।


Next Story