Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BAC Meeting: राज्यसभा में विपक्ष ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, कहा- PM की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए

Aryan
23 July 2025 4:54 PM IST
BAC Meeting: राज्यसभा में विपक्ष ने पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, कहा- PM की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए
x
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने बैठक की अध्यक्षता की

नई दिल्ली। राज्यसभा की व्यापार सलाहकार समिति (BAC) की बैठक में आज विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दे उठाये। विपक्ष ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में अगले हफ्ते से दो दिनों तक 16 घंटे चर्चा करने की मांग की है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा है।

मानसून सत्र के दौरान हुई बैठक

मानसून सत्र के दौरान हुई बैठक में विभिन्न दलों के नेता, राज्यसभा में सदन के नेता जे. पी. नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी भागीदारी दिखाई। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने बैठक की अध्यक्षता की। विपक्ष ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने की मांग की। विपक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस के राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने बताया

कांग्रेस के राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि विपक्ष ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा अगले हफ्ते से शुरू करने को कहा है। आगे विपक्ष ने कहा है कि पहले लोकसभा में इसकी चर्चा शुरू की जाए फिर एक दिन बाद राज्यसभा में चर्चा होनी चाहिए।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पर सामान्य बहस होनी चाहिए, इसमें किसी तरह का प्रस्ताव नहीं लाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की है और सरकार ने हमें आश्वात किया है कि प्रधानमंत्री चर्चा के लिए मौजूद रहेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों में पहलगाम हमले को लेकर, बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (SIR) और अन्य मुद्दों की वजह से हंगामा हो रहा है, इसलिए कार्यवाही बार-बार स्थगित की जा रही है।


Next Story