
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कमबख्त इश्क ने उलझाया...
कमबख्त इश्क ने उलझाया मामला...प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी को कार में ले जाकर दागी गोली...फिर शव को इस जगह फेंका

नई दिल्ली। दिल्ली की रहने वाली 22 वर्षीय युवती तायबा उर्फ आयात बागपत के सरूरपुर गांव के जंगल में मृत अवस्था में पाई गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पति फैसल खान पर आरोप लगा है। बता दें कि दयालपुर की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति तायबा को ले गया था कार में
जानकारी के मुताबिक, देर रात पति फैसल तायबा को कार में लेकर निकला और उसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन वारदात के तुरंत बाद वह शव को ठिकाना लगाने के लिए बागपत पहुंच गया। उसके बाद सरूरपुर कलां के सुनसान जंगल में लाश को फेंक दिया।
पुलिस ने जांच शुरू की
इस ममाले में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पति फैसल से पूछताछ की। पूछताछ को दौरान फैसल ने जुर्म कबूल कर लिया, उसके बाद पुलिस ने जंगल से तायबा का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादीशुदा होकर किया था दूसरा निकाह
दरअसल फैसल चौधरी जो खुद भी दिल्ली का रहने वाला है और वह तायबा से लव मैरिज कर चुका था। तायबा उस पर घर में रखने और परिवार से मिलवाने का दबाव बना रही थी। लेकिन फैसल पहले से शादीशुदा था जो तायबा नहीं जानती थी। इसी बात को फैसल छुपाना चाहता था कि उसकी पहली पत्नी को भी यह भनक ना लगे, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। क्लब में तायबा से मुलाकात करने के बाद उसने उससे दूसरा निकाह किया था। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच क्लब जाने को लेकर विवाद हो रहा था। इसी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया।




