Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर! मैदान पर आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में हुई दिग्गज कोच की मौत

Anjali Tyagi
27 Dec 2025 4:38 PM IST
क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर! मैदान पर आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में हुई दिग्गज कोच की मौत
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरूआत हो गई है। 27 दिसंबर को पहला मुकाबला राजशाही वॉरियर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में ढाका कैपिटल्स के मैच से पहले टीम के सहायक कोच महबूब अली जकी मैदान पर बेहोश होकर गिर गए थे। जकी को मैच से पहले सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद सपोर्टिंग स्टाफ ने उन्हें CPR भी दी। हालांकि अस्पताल में उनकी जान नहीं बच सकी।

कैसे हुआ हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक महबूब अली ने टीम की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने आज मैच से पहले प्री-मैच ड्रिल में हिस्सा भी लिया था, लेकिन तब वह अचानक मैदान पर बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद सपोर्ट स्टाफ द्वारा उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, सीपीआर भी दिया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

योगदान

जकी एक सम्मानित स्थानीय कोच थे, जिन्होंने बांग्लादेश में कई तेज गेंदबाजों को तैयार किया था और BCB के गेम डेवलपमेंट विभाग में विशेषज्ञ तेज गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट करते हुए लिखा, बोर्ड बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी (59) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनका निधन आज, 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर लगभग 1:00 बजे हुआ। तेज गेंदबाजी और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को गहरे सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस दुखद समय में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरे क्रिकेट जगत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

Next Story