
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Bahraich: सनकी किसान...
Bahraich: सनकी किसान ने ली 2 किशोरों की जान! पत्नी और बच्चियों समेत खुद को झोंका आग के हवाले, कुल 6 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक सनसनी फैलाने वाली खबर आ रही है। यह मामला एक ऐसे उन्मादी शख्स का है, जिसने अपने ही घर में आग लगा दी है। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। आरोपी का नाम विजय बताया जा रहा और वह निंदुनपुरवा टेपरहा गांव का निवासी है। आज यानी बुधवार को विजय ने दो लड़कों को खेत में लहसुन की बोवाई के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों ने बोवाई करने से इनकार कर दिया तो धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। केवल इतना ही नहीं, उसने खुद को भी परिवार समेत कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी।
हत्या करने के बाद बंद कमरे में लगाई आग
बता दें, कि आरोपी ने आग लगाने से पहले दो किशोरों की हत्या कर दी। उन दोनों की हत्या करने के बाद उसने अपने दो बच्चियों और पत्नी के साथ स्वयं को भी कमरे में बंद कर ताला लगाया, उसके बाद आग लगाई। इस हादसे में दो किशोर समेत कुल 6 सदस्यों की मौत हो गई। जिनमें आरोपी विजय के साथ उसकी दो बेटियां और पत्नी भी शामिल थे।
आरोपी पशुपालन का काम करता था
विजय कुमार पशुपालन का काम करता था। विजय ने अपने ही गांव के सूरज यादव (14) और सनी वर्मा (13) दोनों को खेत में काम के लिए बुलाया था। लेकिन नवरात्रि के आखिरी दिन में काम अधिक होने की वजह से दोनों ने खेत में काम करने से इन्कार कर दिया। इसी बात से विजय गुस्से में आकर के आंगन में रखा धारदार हथियार लेकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद विजय ने खुद को पत्नी व बेटियों सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली।
घर के पालतू पशु भी जल गए
विजय की पागलपन की वजह से घर में काफी नुकसान हो गया। आग लगाने की वजह से ट्रैक्टर और पालतू पशु भी जल गए। आग लग जाने पर कमरे में बंद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। जबतक गांव के लोग पहुंचे, तबतक बहुत देर हो चुकी थी। एक ओर आंगन में लहूलुहान दो लाश को देखकर लोग दहशत में आ गए।
फायर ब्रिगेड बुलाया गया
आग की लपटों पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।
थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी
सूचना मिलने पर रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष ने कहा कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई है। कमरे से विजय यादव उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव निकाल लिए गए हैं।