Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बहराइच हत्याकांड: धमाके और धुएं के बाद बरामद हुए छह शव, गांव में मातम का माहौल

DeskNoida
2 Oct 2025 1:00 AM IST
बहराइच हत्याकांड: धमाके और धुएं के बाद बरामद हुए छह शव, गांव में मातम का माहौल
x
घटना रामगांव थाने के टेपरहा ग्रामसभा के निंदूरपुरवा गांव की है, जहां विजय मौर्या के घर से अचानक उठते धुएं और धमाकों की आवाज सुनकर लोग वहां दौड़े।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए दर्दनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घटना रामगांव थाने के टेपरहा ग्रामसभा के निंदूरपुरवा गांव की है, जहां विजय मौर्या के घर से अचानक उठते धुएं और धमाकों की आवाज सुनकर लोग वहां दौड़े। जब पुलिस और फायर ब्रिगेड ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए।

घर के एक कमरे के टांड़ पर चार शव पड़े थे, जिन्हें सीढ़ी लगाकर उतारा गया। वहीं, दूसरे कमरे से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान विजय मौर्या, उसकी पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई, जबकि दूसरे कमरे से सूरज यादव और सनी वर्मा के शव मिले। पुलिस का अनुमान है कि कमरे में धुआं भरने से दम घुटने के कारण सभी की मौत हुई।

ग्रामीण बोले – "विजय की हरकतें आतंकी जैसी"

गांव में लोगों ने विजय मौर्या को संदेहास्पद और खतरनाक प्रवृत्ति का बताया। ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी से बातचीत नहीं करता था और उसके घर पर अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना था।

पूर्व में भी विजय पर दो हत्याओं का आरोप लग चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार लोगों को धमकाता रहता था और एक सप्ताह से गांव वालों को डरा रहा था कि "कुछ होने वाला है"।

दो बच्चों की हत्या के बाद बंद किया घर

पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय ने घटना के दिन सुबह करीब दस बजे दो नाबालिग बच्चों सूरज यादव और सनी वर्मा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने परिवार को घर में बंद कर दिया और आग लगा दी।

ग्रामीणों का कहना है कि विजय ने पहले भी अपनी पहली पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया था। उसने उस समय पत्नी की मौत को बीमारी बताया था, जबकि बेटे की मौत भी रहस्यमयी तरीके से हुई थी।

किशन बन सकता है अहम कड़ी

घटना से पहले विजय ने अपने बेटे किशन को पेड़ छांटने के बहाने बाहर भेज दिया था, जिससे वह बच गया। पुलिस का मानना है कि किशन इस मामले में अहम कड़ी साबित हो सकता है। हालांकि अभी उससे सीधी पूछताछ नहीं की गई है, लेकिन परिजनों के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है।

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

Next Story