Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'बाहुबली-द एपिक' 31 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर होगी रिलीज, निर्देशक ने की घोषणा

Aryan
11 July 2025 6:45 PM IST
बाहुबली-द एपिक 31 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर होगी रिलीज, निर्देशक ने की घोषणा
x
फिल्म की रिलीज से पहले के पल तनावपूर्ण और बेचैन करने वाले थे

मुंबई । Famous Film Director राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' का एक New Poster Share किया है। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने एक भावुक संदेश लिखते हुए बताया कि 'बाहुबली' के 10 साल पूरे हो गए हैं। राजामौली ने लिखा, बाहुबली के साथ अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं। 10 साल हो गए लेकिन यादें अब भी ताजी हैं। उन्होंने इस खास उपलब्धि को 'बाहुबली: द एपिक' के साथ Mark करने की घोषणा की है। यह फिल्म Bahubali: The Beginning 1और 'Bahubali 2: The Conclusion' को मिलाकर तैयार की जाएगी। इसमें दोनों भागों की कहानी एक साथ दिखाई जाएगी। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Bahubali: The Beginning

सूत्रों के मुताबिक फिल्म निर्माताओं में से एक शोबू यार्लागड्डा ने याद किया था कि फिल्म की रिलीज से पहले के पल कितने तनावपूर्ण और बेचैन करने वाले थे। शोबू यार्लागड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, कुछ ही दिनों में बाहुबली मूवी 'द बिगनिंग' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे। आज भी याद है मुझे कि रिलीज से पहले और कुछ दिनों तक मैं और मेरी पूरी कास्ट बुरी तरह से नर्वस और तनाव में थे। निर्माता ने आगे कहा, मैं उस समय लिए गए स्क्रीनशॉट्स को देख रहा था। जो मैंने अबतक संभालकर रखा है। उन्होंने फिल्म समीक्षकों के पुराने ट्वीट भी साझा किए जिसमें मुंबई के प्रेस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की प्रशंसा की गई थी।

फिल्म ने Popularity के साथ ही तगड़ी कमाई किया

एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' में अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार थे। जिनके अभिनय आज भी दर्शकों के दिलों -दिमाग में छाए है। फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।

निर्माता शोबू ने की घोषणा

निर्माता शोबू ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी, मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम इस साल अक्टूबर में बाहुबली को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ फिर से रिलीज ही नहीं होगी, बल्कि हमारे प्रशंसकों के लिए जश्न मनाने का साल होगा। पुरानी यादें फिर से ताजा होगीं।

250 करोड़ की लागत से बनी फिल्म

'Bahubali 2: 2017 में दुनिया भर में 9,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। तकरीबन 250 करोड़ रुपए के बजट में ये फिल्म बनी थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई किया, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।


Next Story