Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BANGLADESH: सरेआम हिंदू युवक को फांसी पर लटकाने से एक्ट्रेस रवीना टंडन का खौला खून! अपनी सख्त प्रतिक्रिया में यह कहा...

Shilpi Narayan
22 Dec 2025 1:10 PM IST
BANGLADESH: सरेआम हिंदू युवक को फांसी पर लटकाने से एक्ट्रेस रवीना टंडन का खौला खून! अपनी सख्त प्रतिक्रिया में यह कहा...
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बांग्लादेशी हिंदू को लेकर बड़ी बात कहीं हैं। दरअसल, जब दीपू दास को बांग्लादेश में सरेआम फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उसकी बॉडी को वहीं सबके सामने जला दिया गया। उसके बाद से ही देश विवाद शुरू हो गया है। वहीं अभिनेत्री ने बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू दास के मर्डर केस पर अपनी चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे

दरअसल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे। उन्होंने अपने इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि बांग्लादेश में जिस हिंदू व्यक्ति के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ इस निंदा का कोई सबूत नहीं मिला।

दीपू दास एक बांग्लादेशी हिंदू था

बता दें कि दीपू दास एक बांग्लादेशी हिंदू था, जिसकी हत्या बांग्लादेश के Mymensingh में कर दी गई। दीपू दास जिस फैक्ट्री में काम करते थे, उन्मादियों ने उन्हें वहीं से पकड़ा और बुरी तरह पीटा। इसके बाद बीच सड़क पर ही दीपू दास के गले में रस्सी का फंदा डालकर लटका दिया गया। इस घटना के वीडियो में दंगाई दीपू दास के शव को भी पीटते दिखे। इसके बाद उनके शव में आग लगा दी गई। दीपू दास पर उन्मादियों ने ईश निंदा का आरोप लगाया था। स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश सुलग रहा है। उस्मान हादी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हिंसा भड़क गई।

Next Story