
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बांग्लादेश सरकार का...
बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला! भारत में T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा, ये टीम लेगी जगह

नई दिल्ली। भारत में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश का विवाद चल रहा था। इस पूरे मामले में ICC ने बांग्लादेश को 22 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था। ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए वर्ल्ड कप बॉयकाट कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि बांग्लादेश की टीम भारत में T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा। बता दें कि यह फैसला BCB और बांग्लादेश सरकार की बैठक में लिया गया है।
खेल सलाहकार ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए
खिलाड़ियों के साथ अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। आसिफ नज़रुल के मुताबिक- सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी तीनों एक मत हैं कि सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। आसिफ नज़रुल ने साफ शब्दों में कहा- हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगरबांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे। हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते।
ICC ने दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि ICC ने बांग्लादेश को 22 जनवरी 2026 तक का समय दिया था कि वे अपनी भागीदारी पर अंतिम फैसला लें। ऐसे में अब बांग्लादेश ने मना कर दिया है जिसके बाद उनकी जगह स्कॉटलैंड टूर्नामेंट में शामिल होगा।




