Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राख बन रहा बांग्लादेश…लेखिका तसलीमा नसरीन ने उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा पर दी प्रतिक्रिया! बोलीं- यही है जिहादियों का असली चेहरा

Aryan
19 Dec 2025 1:20 PM IST
राख बन रहा बांग्लादेश…लेखिका तसलीमा नसरीन ने उस्मान हादी की मौत के बाद हुई हिंसा पर दी प्रतिक्रिया! बोलीं- यही है जिहादियों का असली चेहरा
x
तसलीमा नसरीन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक जिहादी की मौत पर हजारो जिहादी पूरे बांग्लादेश में उपद्रव मचा रहे हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद से हिंसा भड़क गई है। इस कड़ी में बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल तसलीमा ने हादी को जिहादी बताते हुए बांग्लादेश को जिहादीस्तान में परिवर्तित होने की बात कही है। तसलीमा के मुताबिक बंगलादेश में जो हो रहा है, वो आम बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी पूरे मुल्क को जलाने में लगे हुए हैं। तसलीमा नसरीन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक जिहादी की मौत पर हजारो जिहादी पूरे बांग्लादेश में उपद्रव मचा रहे हैं। उन्हें जो भी मिल रहा है उसको तोड़ फोड़ कर आग के झोंक रहे हैं। सभी चीजें राख बन रही हैं।

किसी के हाथ नहीं कांपे

दरअसल तसलीमा ने आगे लिखा कि हिंदू युवक दीपू चंद्र दास एक जिहादी की वजह से पेड़ से लटका कर जला दिया गया, लेकिन किसी के हाथ तक नहीं कांपे, किसी को दुख नहीं हुआ। सब नारे लगा रहे है, नारा ए तकबीर अल्लाह ओ अकबर। असल में यही जिहादिस्तान का असली चेहरा है।

हादी का परिचय

बांग्लादेश में जुलाई 2024 के बवाल में हादी ने खास भूमिका निभाई थी। इस हंगामे की वजह से शेख हसीना की सत्ता चली गई। हादी आगामी चुनाव में ढाका-8 से लड़ने की तैयारी कर रहा था। इसी सीट पर चुनाव प्रचार करने के दौरान उसे 2 युवकों ने 7 दिन पहले गोली मार दी थी। बांग्लादेश सरकार की तरफ से ढाका और सिंगापुर में उसका इलाज कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

गौरतलब है कि इस हिंसा से राजनीतिक दलों ने खुद को अलग कर लिया है। हादी जिस संगठन के लिए काम कर रहे थे, उसका कहना है कि मुझे नहीं मालूम कि उपद्रवी कौन हैं? वहीं जमात और बीएनपी जैसी पार्टियों ने भी इस हिंसा से खुद को दूर कर लिया है। बता दें कि ढाका और चटगांव के अधिकांश इलाकों को सेना ने अपने कंट्रोल में ले लिया है।

Next Story