Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bangladesh Violence: इंकलाब मंच ने किया देशव्यापी नाकाबंदी का ऐलान! सरकार को दी यह चेतावनी...

Aryan
28 Dec 2025 2:23 PM IST
Bangladesh Violence: इंकलाब मंच ने किया देशव्यापी नाकाबंदी का ऐलान! सरकार को दी यह चेतावनी...
x
देशभर में नाकाबंदी और शाहबाग में तनाव से ढाका समेत बांग्लादेश के सभी बड़े शहरों की रफ्तार थम जाएगी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में 'इंकलाब मंच' के नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़की गुस्से की आग अब पूरे देश में फैल गई है। इंकलाब मंच ने आज यानी रविवार से बांग्लादेश के संभागीय शहरों में पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा कर दी है। उस्मान हादी के लिए न्याय की मांग को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इंकलाब मंच की ओर से ढाका के बाहर भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

बांग्लादेश के सभी बड़े शहरों की रफ्तार थमी

देशभर में नाकाबंदी और शाहबाग में तनाव से ढाका समेत बांग्लादेश के सभी बड़े शहरों की रफ्तार थम जाएगी। बता दें कि शनिवार को भी ही ढाका, सिलहट, चटगांव और कुश्तिया जैसे शहरों में सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिए गए थे। अब प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग को पूरी तरह ठप कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। उनका आरोप है कि सरकार इस गंभीर मामले में चुप्पी साधे बैठी है और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

सरकार को दी चेतावनी

इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता का भरोसा अब अंतरिम सरकार से उठ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रदर्शनकारी संसद भवन और छावनी पर कब्जा कर सकते हैं। जाबेर ने यहां तक दावा किया कि हादी के जनाजे वाले दिन ही उनके पास सरकार गिराने की ताकत थी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सचिवालय या छावनी के भीतर बैठकर देश को नियंत्रित करना मुमकिन नहीं है।





Next Story