Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप बायकॉट से भारत को भी झेलना पड़ेगा नुकसान! जानें किन-किन चीजों पर होगा असर

Anjali Tyagi
23 Jan 2026 4:27 PM IST
बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप बायकॉट से भारत को भी झेलना पड़ेगा नुकसान! जानें किन-किन चीजों पर होगा असर
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करने के फैसले से भारत (BCCI) और स्थानीय पर्यटन उद्योग को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि सबसे बड़ा वित्तीय झटका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को लगेगा, लेकिन भारतीय मेजबान शहरों में मैच-डे रेवेन्यू और पर्यटन पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।

भारत और BCCI पर पड़ सकता है इतना असर

मेजबान देश होने के नाते भारत को विशेष रूप से कोलकाता और मुंबई में मैचों के आयोजन से होने वाली कमाई में कमी का सामना करना पड़ सकता है।

टिकट और मैच-डे रेवेन्यू: बांग्लादेश को अपने ग्रुप स्टेज के तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलने थे। कोलकाता का ईडन गार्डन्स बांग्लादेशी प्रशंसकों का गढ़ माना जाता है। उनके न आने से टिकटों की बिक्री और स्टेडियम के भीतर होने वाली अन्य आय (hospitality) पर असर पड़ेगा।

स्थानीय पर्यटन (Tourism): ढाका से कोलकाता और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें और भौगोलिक निकटता के कारण बड़ी संख्या में प्रशंसक मैच देखने आते हैं। अनुमान है कि केवल कोलकाता को ₹30-60 करोड़ का पर्यटन नुकसान हो सकता है।

ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरशिप: हालांकि BCCI के केंद्रीय राजस्व पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन विज्ञापनदाताओं के लिए बांग्लादेशी दर्शकों की viewership को कम कर सकती है।

द्विपक्षीय सीरीज का खतरा: इस विवाद के कारण अगस्त-सितंबर 2026 में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो सकता है, जिससे ब्रॉडकास्टिंग आय का बड़ा नुकसान होगा।

बांग्लादेश (BCB) को होगा भारी नुकसान

BCB को करीब ₹240 करोड़ (27 मिलियन डॉलर) का नुकसान होने का अनुमान है, जो उसकी सालाना आय का लगभग 60% है। बांग्लादेश आईसीसी से मिलने वाली 5 लाख डॉलर (करीब ₹5 करोड़) की भागीदारी फीस और इनामी राशि भी गंवा देगा। आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।

Next Story