
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- JNU कैंपस में छात्रा...
JNU कैंपस में छात्रा से डिलीवरी एजेंट द्वारा छेड़छाड़ का आरोप, BAPSA ने उठाए सुरक्षा पर सवाल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एक महिला छात्रा के साथ डिलीवरी एजेंट ने यौन उत्पीड़न किया।
BAPSA के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब 10:50 बजे पश्चिमाबाद रोड स्थित स्टाफ क्वार्टर इलाके में हुई। आरोप है कि एक डिलीवरी एजेंट ने छात्रा को रोककर उसके सामने आपत्तिजनक हरकत (हस्तमैथुन) शुरू कर दी।
छात्र संगठन ने बयान जारी कर कहा, “यह भयावह घटना पीड़िता को गहरे सदमे में छोड़ गई है और एक बार फिर से कैंपस सुरक्षा की नाकामी को उजागर करती है।”
BAPSA की मांगें और आरोप
BAPSA-JNU अध्यक्ष अविचल वार्के ने बताया कि पीड़िता ने अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने घटना स्थल का CCTV फुटेज मांगा, लेकिन आरोपी की तस्वीर साफ नहीं मिल सकी।
वार्के ने कहा, “हम प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और कैंपस में बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं।”
छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि डिलीवरी एजेंट्स की अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रणाली का अभाव और अप्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी ऐसे घटनाओं को बढ़ावा देती है।
कैंपस में असुरक्षा का माहौल
BAPSA ने इस घटना को JNU में मौजूद असुरक्षा के व्यापक माहौल से जोड़ा। संगठन ने कहा कि सोमवार को ही डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय की एक डेस्क पर जातिवादी और स्त्री-विरोधी टिप्पणियां लिखी मिली थीं।
फिलहाल JNU प्रशासन ने इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।