Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा! UGC के मामले को लेकर जताई नाराजगी...

Aryan
26 Jan 2026 3:42 PM IST
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा! UGC के मामले को लेकर जताई नाराजगी...
x
उन्होंने सरकार से मांग की कि इन नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो वह ऐसे पद पर बने रहना नैतिक रूप से उचित नहीं समझते।

बरेली। यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट और पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार के नए UGC नियमों के विरोध में अपने ही सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इन नियमों से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान भी कर दिया। इससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री का मोबाइल नंबर भी बंद बताया जा रहा है, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल बंद होने के कारण असमंजस बढ़ गया है।

मजिस्ट्रेट ने हाथों में लिया पोस्टर

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री हाथों में पोस्टर लेकर आवास के बाहर खड़े नजर आए। पोस्टरों पर साफ शब्दों में लिखा था। ROLLBACK, काला कानून वापस लो इसके साथ ही पोस्टरों पर #Boycott_BJP समेत कई राजनीतिक हैशटैग भी लिखे गए थे, जिसने इस पूरे विरोध को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। प्रदर्शन के दौरान अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि UGC के हालिया नियम शिक्षा व्यवस्था की मूल भावना के खिलाफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नियम छात्रों के भविष्य को प्रभावित करने वाले हैं और शिक्षा को एक सीमित ढांचे में बांधने का प्रयास है। उनका कहना था कि यह फैसला केवल छात्र समाज ही नहीं बल्कि संत समाज और देश की वैचारिक परंपराओं का भी अपमान है।

सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की

उन्होंने सरकार से मांग की कि इन नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो वह ऐसे पद पर बने रहना नैतिक रूप से उचित नहीं समझते। इसी भावना के तहत उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा खुलेआम इस तरह का विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक नारे लिखे पोस्टर लेकर सामने आना प्रशासनिक दृष्टि से बेहद असामान्य माना जा रहा है। इस घटना के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और शासन स्तर पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कई अधिकारी इसे अभूतपूर्व और साहसिक कदम बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे प्रशासनिक मर्यादा और सेवा नियमों से जुड़ा गंभीर मामला मान रहे हैं।

लेटर में लिखी बातें

लेटर में लिखा गया कि मैं अलंकार अग्निहोत्री वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय सेवा में 2019 बैच का राजपत्रित अधिकारी हूं और वर्तमान में सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली के रूप में जनपद बरेली में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। यह भी आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि अखिल भारतीय हिन्दू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत IIT BHU से B.Tech की उपाधि अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसके लिये मैं भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय का जीवन भर आभारी रहूंगा और उनके स्वप्न के आधार पर जिस प्रकार से उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसी प्रेरणा लेकर काशी एवं वीरभूमि हनुमान जी के ध्यान में रखकर आगे अपने भाव व्यक्त कर रहा हूं।

Next Story