
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बरेली बवाल: जुमे की...
बरेली बवाल: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन का हाई अलर्ट जोन! 8500 जवान तैनात, शनिवार तक इंटरनेट सेवा दोबारा बंद

बरेली। बरेली में पिछले हफ्ते हुए बवाल को लेकर आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिले में फिर इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं।
छतों पर तलाशेंगे पत्थर
बता दें कि आज जुमे को लेकर बरेली में हुए बवाल के ड्रोन से बनाए गए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट है। ड्रोन से निगरानी करने वाली टीमों की संख्या आठ कर दी गई है। पुलिस टीमें मकानों की छतों की तलाशी ड्रोन से लेंगी। शहर को चार सुपर जोन में बांटकर 225 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
पांच से अधिक लोग दिखे तो होगी कानूनी कार्रवाई
एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने कहा है कि 5 या उससे ज्यादा लोग कहीं भी बिना काम के जुटेंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी। शांति व्यवस्था को लेकर या कोई अन्य शिकायत या समस्या हो तो 0581-2422202 या 0581-2428188 पर फोन कर सूचना दें।
पुलिस होगी चार स्पेशल जोन में गठित
बता दें कि पुलिस चार स्पेशल जोन में गठित रहेगी। इसमें किला, सैलानी, नकटिया, बानखाना में गठित है।
इतनी फोर्स रहेगी तैनात
जानकारी के मुताबिक चार एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस अधिकारी), 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी) ,29 सीओ, 180 इंस्पेक्टर, 550 दरोगा, 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान, 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान, दस कंपनी पीएसी व आरआरएफ अनुमानित संख्या- 1200) , 200 पुलिसकर्मी व खुफिया अमले के लोग सादा कपड़ों में भीड़ के बीच रहेंगे।