Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bareilly School: शीतलहर और कोहरे का कहर! जिलाधिकारी ने दिए आदेश, आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक रहेगा अवकाश

Aryan
17 Dec 2025 8:30 PM IST
Bareilly School: शीतलहर और कोहरे का कहर! जिलाधिकारी ने दिए आदेश, आठवीं तक के स्कूलों में 20 दिसंबर तक रहेगा अवकाश
x
मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का अरिंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बरेली समेत आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा।

बरेली। बरेली में कड़ाके की ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों राहत दी गई है। दरअसल सर्दी और कोहरे के प्रकोप बढ़ गया है, इसे देखते हुए डीएम ने आदेश दिया है। इसलिए डीएम के आदेशानुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता की ओर से आज यानी बुधवार को अवकाश का आदेश जारी किया गया है। नए आदेश के मुताबिक कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक अवकाश रहेगा।

जिले के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक होगा अवकाश

जानाकरी के मुताबिक, अत्याधिक ठंड और कोहरे के कारण जिले के सभी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षा के लिए 20 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान यदि कोई स्कुल खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेशानुसार, यदि किसी विद्यालय में पूर्व से परीक्षा निर्धारित है तो परीक्षांए होंगी।

सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ी

दरअसल बरेली समेत पूरा जिला दो दिन से घने कोहरे की चपेट में है। आज यानी बुधवार को भी दिनभर कोहरा छाया रहा। धूप को नामोनिशान नहीं था। सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। इससे पहले मंगलवार का दिन 10 साल में सबसे ठंडा दिना रहा। दिन का तापमान लुढ़ककर 16.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।

मौसम विभाग ने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया

वहीं, मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का अरिंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बरेली समेत आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा। पहाड़ की ओर से ठंडी हवा चलती रहेगी। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।

Next Story