Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बसंत पंचमी आज: मां सरस्वती की पूजा के समय करते समय तुलसी से करें ये एक काम, पूरी होगी सारी मनोकामनाएं

Anjali Tyagi
23 Jan 2026 12:30 PM IST
बसंत पंचमी आज: मां सरस्वती की पूजा के समय करते समय तुलसी से करें ये एक काम, पूरी होगी सारी मनोकामनाएं
x

नई दिल्ली। आज सभी जगह बसंत पंचमी का पावन अवसर मनाया जा रहा है। विद्या की देवी माँ सरस्वती की कृपा पाने के लिए तुलसी से जुड़े ये विशेष उपाय करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ कुछ विशेष काम करने से व्यक्ति को सुख-शांति की प्राप्ति होती है और उसके धन व सम्मान में वृद्धि होती है।

तुलसी के पत्ते का भोग

आज माँ सरस्वती की पूजा के दौरान उन्हें तुलसी के 11 पत्ते अर्पित करें। मान्यता है कि इससे एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई में मन लगता है।

तुलसी की जड़ की मिट्टी का तिलक

करियर में सफलता के लिए आज तुलसी के पौधे की जड़ की थोड़ी सी मिट्टी लेकर अपने माथे पर तिलक लगाएं। यह आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक माना जाता है।

शहद और तुलसी का सेवन

विद्यार्थी आज तुलसी के पत्ते पर शहद लगाकर उसका सेवन करें। यह उपाय मानसिक स्पष्टता और याददाश्त तेज करने के लिए शुभ माना जाता है।

घी का दीपक

शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वत्यै नमः" मंत्र का जाप करें। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और करियर की बाधाओं को दूर करता है।

किताबों के पास तुलसी

यदि संभव हो, तो आज अपनी किताबों या स्टडी टेबल के पास तुलसी का एक सूखा पत्ता रखें। यह पढ़ाई के प्रति समर्पण और बुद्धिमत्ता बढ़ाने का प्रतीक है।

Next Story