
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BB19: गौरव खन्ना बने...
BB19: गौरव खन्ना बने नए कप्तान, घरवालों को मिलेगा सिर्फ 30% राशन, पूरा घर नॉमिनेट

टीवी एक्टर गौरव खन्ना अब बिग बॉस 19 के नए कप्तान बन चुके हैं। इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में गौरव ने खुद को कप्तान बनाने का फैसला लिया, लेकिन इसके साथ ही घर में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। बिग बॉस से जुड़े प्लेटफॉर्म Bigg Boss 24x7 के मुताबिक, गौरव को दो विकल्प दिए गए थे — पहला, अपने को-कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को कप्तान बनाना और घर को 100% राशन देना, या दूसरा, खुद कप्तान बनना लेकिन बदले में सिर्फ 30% राशन पर घर चलाना और बाकी सभी घरवालों का नॉमिनेशन झेलना।
गौरव खन्ना ने दूसरा विकल्प चुना और खुद को कप्तान बनाया। इसके बाद बिग बॉस ने नियमों के अनुसार बताया कि इस फैसले के चलते गौरव को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है। साथ ही घर में अब सिर्फ 30% राशन ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में घर में भूख और गुस्से दोनों का माहौल देखने को मिल सकता है।
दिलचस्प बात यह रही कि गौरव और बिग बॉस के बीच जो बातचीत गुप्त रखी गई थी, उसे बाद में बिग बॉस ने पूरे घर के सामने उजागर कर दिया। इसके बाद से ही घर में तनाव का माहौल है और कई सदस्य गौरव के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब गौरव के फैसले से पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। इससे पहले भी एक टास्क में उनके निर्णय के चलते सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन की लिस्ट में आ चुके हैं, हालांकि तब गौरव भी नॉमिनेट थे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि गौरव इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और क्या उनकी कप्तानी उन्हें बचा पाएगी या घरवालों का गुस्सा उन पर भारी पड़ेगा। आने वाले एपिसोड्स में बिग बॉस हाउस में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल सकता है।




