Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हुए आउट

Shilpi Narayan
5 Nov 2025 6:47 PM IST
BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हुए आउट
x

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वहीं इस टीम में ऋषभ पंत की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत की ये तीसरी टेस्ट सीरीज होगी। दरअसल, बीसीसीआई ने आज प्रेस रिलीज जारी करते हुए टीम का ऐलान किया। नेशनल टीम के साथ बोर्ड ने साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया 'ए' टीम का भी ऐलान किया। इसके कप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है।

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर आकाश दीप को मिली जगह

पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट में चोट लगी थी, जिसमें उनकी पैर की उंगली फ्रेक्चर हुई थी। उसके बाद वह एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए। 100 से अधिक दिनों के बाद उनकी वापसी हुई है। साथ ही टीम में आकाश दीप की भी वापसी हुई है। पंत के आने से एन जगदीसन को टीम से बाहर होना पड़ा। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर आकाश दीप आए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, सुबह 9:30 से (ईडन गार्डन्स)

दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, सुबह 9:30 से (असम क्रिकेट एसोसिएशन)

Next Story