Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BCCI ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को मिला इनाम

Shilpi Narayan
22 May 2025 3:00 PM IST
BCCI ने टेस्ट टीम का किया ऐलान, आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को मिला इनाम
x

नई दिल्ली। भारतीय सीनियर टीम जहां 20 जून से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी जिसको लेकर सभी फैंस स्क्वाड के ऐलान का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच BCCI ने टीम इंडिया की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी।

आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी

बता दें कि आईपीएल 2025 के सीजन चर्चा में आए वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे को BCCI बड़ा इनाम दिया है। वहीं अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर राज करने वाले 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वाड में जगह मिली है तो वहीं सीएसके की तरफ से खेल रहे आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम

बता दें कि वैभव की चर्चा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रही है। जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करने के साथ आईपीएल में बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वैभव ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाएं जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। बीसीसीआई की तरफ से घोषित की गई भारतीय अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे को घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। भारतीय अंडर-19 टीम का ये दौरा 24 जून से शुरू होगा जो 23 जुलाई तक चलेगा।

इन्हे मिली टीम में जगह

आयुष म्हात्रे (कप्तान),अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी - नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

50 ओवर प्रैक्टिस मैच - 24 जून (लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी)

पहला वनडे मैच - 27 जून (होव)

दूसरा वनडे मैच - 30 जून (नॉर्थम्प्टन)

तीसरा वनडे मैच - 2 जुलाई (नॉर्थम्प्टन)

चौथा वनडे मैच - 5 जुलाई (वॉर्सेस्टर)

पांचवां वनडे मैच - 7 जुलाई (वॉर्सेस्टर)

पहला चार दिवसीय मैच - 12 से 15 जुलाई (बेकेनहैम)

दूसरा चार दिवसीय मैच - 20 से 23 जुलाई (चेम्सफोर्ड)

Next Story