Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Dream 11 से BCCI ने तोड़ा नाता! सचिव ने कहा- हम भविष्य में ऐसी कंपनियों के साथ काम नहीं करेंगे...,जानें अब किस कंपनी के साथ हो सकता है करार

Shilpi Narayan
25 Aug 2025 1:41 PM IST
Dream 11 से BCCI ने तोड़ा नाता! सचिव ने कहा- हम भविष्य में ऐसी कंपनियों के साथ काम नहीं करेंगे...,जानें अब किस कंपनी के साथ हो सकता है करार
x

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने Dream 11 से अपना नाता तोड़ लिया है। ये फैसला प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल के पास होने के बाद लिया गया। ड्रीम इलेवन से नाता टूटने के बाद BCCI ने एक बड़ा फैसला भी ले लिया है। वहीं BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने ड्रीम इवेन से नाता टूटने के बाद कहा कि हम भविष्य में ऐसी कंपनियों के साथ काम नहीं करेंगे।

BCCI को बड़ा नुकसान हुआ

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वो अब इस तरह की कंपनियों के साथ कभी नाता नहीं जोड़ेंगे। Dream 11 और BCCI का नाता साल 2023 में जुड़ा था और दोनों के बीच साल 2026 तक का कॉन्ट्रैक्ट था। वहीं ड्रीम इलेवन को साल 2026 तक बीसीसीआई को 358 करोड़ रुपये देने थे लेकिन अब ये कॉन्ट्रैक्ट बीच में ही टूट गया है जिससे BCCI को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि एशिया कप से पहले कौन सी कंपनी BCCI का हाथ थामेगी।

कई बड़ी कंपनियां BCCI से करार करने के लिए तैयार

वैसे फिलहाल BCCI का नाता My11Circle से भी है। ये कंपनी आईपीएल में फैंटेसी पार्टनर है। ये कंपनी भी BCCI को एक साल में मोटी रकम चुकाती है। मिली जानकारी अनुसार My11Circle BCCI को सालाना 125 करोड़ रुपये देती है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब किसका नाम होगा इसका जवाब जल्द मिल सकता है। क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार कई बड़ी कंपनियां BCCI से करार करने के लिए तैयार हैं। इसमें टाटा, रिलायंस, अडानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। टाटा पहले से ही IPL की स्पॉन्सर है जबकि रिलायंस जियो भी ब्रॉडकास्टिंग में लगा हुआ है। हालांकि इन कंपनियों के अलावा ग्रो, जेरोधा जैसी कंपनियां भी इस डील को कर सकती हैं। महिंद्रा और टोयोटा जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी BCCI के साथ नाम जोड़ सकती है।

Next Story