
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BCCI: एक साल में कमा...
BCCI: एक साल में कमा लिए 9742 करोड़ रुपये, जय शाह के राज में पैसों की बारिश

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में गिना जाता है। इसके पीछे (IPL) का बहुत बड़ा योगदान है। एक बड़ी रिपोर्ट के अनुसार BCCI के फाइनेंशियल ईयर 2023 और 2024 का जो रेवेन्यू है, उसमें अकेले IPL ने 59 फीसदी का योगदान दिया है। जब BCCI के सचिव जय शाह थे, तब उन्होंने इस पद को संभालने के साथ ही बोर्ड को पूर्णरूप से बदल दिया और मालामाल कर दिया। अगर क्रिकेट बोर्ड की कमाई की बात करें तो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
IPL का बड़ा योगदान
एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 9741.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसमें IPL ने अकेले 5761 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी IPL ने 59% का फाइनेंशियल योगदान दिया है। वहीं इंटरनेशनल टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टिंग अधिकारों सहित गैर-IPL मीडिया अधिकारों की बिक्री से BCCI को 361 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
जबकि बोर्ड ने पिछले फाइनेंसियल ईयर में सिर्फ ब्याज से 987 करोड़ रुपये कमाये थे। इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) डिस्ट्रीब्यूशन से उन्हें 1,042 करोड़ रुपये मिले हैं। यही नहीं BCCI को IPL के अलावा रेवेन्यू बढ़ाने के लिए रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी या सीके नायडू ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से भी काफी सहायता मिलती है। घरेलू टूर्नामेंटों से भी बोर्ड को काफी फायदा मिलता है। आपको बता दें कि बोर्ड के पास अभी भी लगभग 30 हजार करोड़ रिजर्व में है।
WPL से भी हुई तगड़ी कमाई
BCCI द्वारा IPL के बाद महिला प्रीमियर लीग (WPL) की भी शुरुआत की गई थी। WPL से 2023-24 सीजन में BCCI ने 378 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं जब भारतीय टीम दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने जाती है तो भी तगड़ी कमाई होती है। पुरुष क्रिकेट टीम के दौरे से बोर्ड को 361 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं बांकी चीजों से भी BCCI ने 2023-24 में 400 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें प्रचार-प्रसार और अन्य चीजें शामिल हैं। कमाई के हिसाब से बांकी देशों के बोर्ड से BCCI काफी आगे है।