Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, अब टीम जगह पक्की करने के लिए दोनों स्टार खिलाड़ी को करना होगा ये काम

Shilpi Narayan
12 Nov 2025 11:27 AM IST
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, अब टीम जगह पक्की करने के लिए दोनों स्टार खिलाड़ी को करना होगा ये काम
x

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म हुए कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर संदेह बना हुआ है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव रह गए हैं। टीम से बाहर करने और संन्यास की अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से इन दोनों ने वापसी भी की थी लेकिन अभी भी इनकी जगह तय नजर नहीं आ रही है।

BCCI ने दोनों के सामने रखी शर्त

इस बीच BCCI ने दोनों के सामने शर्त रख दी है कि घरेलू क्रिकेट खेलने पर ही उन्हें आगे चलकर टीम इंडिया में जगह मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के बाद विराट और रोहित फिलहाल मैदान से दूर हैं क्योंकि टीम इंडिया ने हाल ही में एक टी20 सीरीज खेली थी और अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी और उससे ठीक पहले BCCI ने दोनों स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने का फरमान जारी कर दिया है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि भारतीय बोर्ड ने दोनों पूर्व कप्तानों को घरेलू वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा है।

दोनों स्टार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं

हालांकि ये टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा। ऐसे में 30 नवंबर से शुरू हो रही भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर ये शर्त लागू नहीं होगी। मगर टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और उसमें सेलेक्शन के लिए दोनों को ये शर्त पूरी करनी पड़ सकती है। मगर क्या दोनों स्टार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। ये टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होगा और 18 दिसंबर तक चलेगा।

रोहित ने घरेलू क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्शन के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने को भी अनिवार्य किया जाएगा, ये फिलहाल साफ नहीं है। जहां तक विराट कोहली का सवाल है तो रिपोर्ट के मुताबिक, उनके विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित ने घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और अपने इरादों के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है। वहीं सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा उससे पहले होने वाली सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Next Story