Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BCCI को नए चयनकर्ता की तलाश, जानें सेलेक्टर पद के लिए क्या है पात्रता मानदंड?

Shilpi Narayan
22 Aug 2025 4:50 PM IST
BCCI को नए चयनकर्ता की तलाश, जानें सेलेक्टर पद के लिए क्या है पात्रता मानदंड?
x
इसमें सीनियर पुरुष चयन समिति में दो सदस्य और महिला चयन समिति में चार नए पद शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष और महिला राष्ट्रीय चयन समितियों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए। इसमें सीनियर पुरुष चयन समिति में दो सदस्य और महिला चयन समिति में चार नए पद शामिल हैं। वहीं इसमें सेलेक्टर पद के लिए पात्रता मानदंडों में पिछले कुछ सालों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सभी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर तय की गई है। BCCI ने पांच सदस्यीय सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी में दो पदों के साथ-साथ महिला पैनल में चार पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

सेलेक्टर्स का कॉन्ट्रैक्ट हर साल रिन्यू किया जाता है

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्टर्स का कॉन्ट्रैक्ट हर साल रिन्यू किया जाता है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि किन मौजूदा सेलेक्टर्स को बदला जाएगा, लेकिन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। BCCI ने साफ किया कि पात्रता मानदंड पहले की तरह ही रहेंगे। उम्मीदवार को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। वैकल्पिक रूप से, जिन खिलाड़ियों ने कम से कम 10 वनडे इंटरनेशनल या 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर क्रिकेट चयन समिति में भी एक सदस्य के लिए आवेदन मांगे

दरअसल, जिसने हाल ही में एशिया कप के लिए टीम का चयन किया था, उसका नेतृत्व पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर कर रहे हैं। समिति में उनके साथ एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं। वहीं बीसीसीआई ने पुरुषों की जूनियर क्रिकेट चयन समिति में भी एक सदस्य के लिए आवेदन मांगे हैं। यह समिति अंडर-22 तक की उम्र वर्ग की टीमों के लिए कैंप, टूर्स और टूर्नामेंट्स का चयन करती है। यह पद संभवतः मुख्य चयनकर्ता का हो सकता है।

अगरकर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की

महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मौजूदा महिला पैनल की अध्यक्षता नीतु डेविड कर रही हैं। उनके साथ रेनू मारग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटाचार और श्यामा डे शॉ सदस्य हैं। इस समिति ने हाल ही में घरेलू वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का चयन भी किया था। हालांकि, हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि अगरकर का कार्यकाल जून 2026 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने यह फैसला भारतीय टीम की हालिया सफलताओं को देखते हुए लिया है। अगरकर को जुलाई, 2023 में चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है।

Next Story