Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL वेन्यू पर RCB-RR को BCCI की डेडलाइन! 27 जनवरी तक इस मुद्दे पर मांगा जबाव, जानें क्या

Anjali Tyagi
21 Jan 2026 12:54 PM IST
IPL वेन्यू पर RCB-RR को BCCI की डेडलाइन! 27 जनवरी तक इस मुद्दे पर मांगा जबाव, जानें क्या
x

नई दिल्ली। आईपीएल की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। 26 मार्च से नए सीजन का बिगुल बज जाएगा। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को होम वेन्यू को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में BCCI ने RCB और RR को 27 जनवरी, 2026 तक अपने होम वेन्यू फाइनल करने की समयसीमा दी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया क्योंकि इन दोनों टीमों के घरेलू मैदानों की उपलब्धता पर वर्तमान में संशय बना हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का विवाद

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले साल (IPL 2025) जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ की घटना (जिसमें 11 लोगों की जान गई थी) के बाद से वहां सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। हालांकि कर्नाटक सरकार ने कुछ शर्तों के साथ मैचों की अनुमति दे दी है, लेकिन फ्रेंचाइजी अभी भी सुरक्षा मानकों और राज्य सरकार के सख्त नियमों को लेकर विचार कर रही है।

राजस्थान रॉयल्स (RR) का विवाद

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की मेजबानी पर संकट इसलिए है क्योंकि राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) में वर्तमान में चुनाव नहीं हुए हैं और वहां आंतरिक विवाद की स्थिति है। इसके अतिरिक्त, स्टेडियम में निकासी और सुरक्षा मानकों को लेकर भी कुछ चिंताएं जताई गई हैं।

RCB ने रखी थी ये मांग

जानकारी के मुताबिक RCB अपने 5 मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराना चाहती है। हालांकि उसके लिए नियमों के मुताबिक उसे मुंबई इंडियंस से NOC लेनी होगी। अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के शहर में अपने मैच कराना चाहती है तो उसके लिए आईपीएल के नियमों के मुताबिक उसे NOC लेनी होती है। RCB का प्लान रायपुर में भी 2 मैच कराने का है।

इन शहरों में हो सकते हैं आईपीएल के मुकाबले

बता दें कि दिल्ली, लखनऊ, मुंबई (वानखेड़े), कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, न्यू चंडीगढ़, नवी मुंबई (डीवाई पाटिल), तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, रायपुर, रांची

Next Story