
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गौतम गंभीर के हेड कोच...
गौतम गंभीर के हेड कोच पद को लेकर BCCI ने दिया बयान! जानें क्या कहा

नई दिल्ली। गौतम गंभीर आने वाले वक्त में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे या नहीं, यह सवाल लगातार उठया रहा है। यहां तक कि दावा भी किया जा चुका है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने वीवीएस लक्ष्मण से भी इस बारे में बात की। इस बात से क्रिकेट जगत में फिर से अटकलें तेज हो गई हैं। लेकिन अब BCCI ने स्पष्टीकरण कर दिया है। बोर्ड ने गंभीर की जगह लक्ष्मण को कोच बनाने की खबरों का खंडन किया है।
लक्ष्मण ने हेड कोच के ऑफर को ठुकरा दिया था
वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय से BCCI के निशाने पर रहे हैं। दरअसल पिछले साल गौतम गंभीर के हेड कोच नियुक्त होने से पहले लक्ष्मण को बतौर कोच पहले विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण ने हेड कोच केऑफर को ठुकरा दिया था।
BCCI ने लक्ष्मण से संपर्क किया था
हाल ही में एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में मिली टेस्ट सीरीज हार के बाद BCCI ने लक्ष्मण से संपर्क किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने लक्ष्मण से अनौपचारिक तौर पर टेस्ट टीम की कोचिंग को लेकर चर्चा की थी। मगर लक्ष्मण ने इससे इनकार कर दिया और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जिम्मेदारी संभालने को ही प्राथमिकता दी।
बीसीसीआई ने कोच पद को लेकर कोई फैसला नहीं लिया
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि लोग जो चाहे सोच सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने कोच पद को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि यह किसी के द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत कहानी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सैकिया ने कहा कि मैं यही कहना चाहूंगा कि यह केवल अफवाह है।




