
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BCCI: आज होगा नए टेस्ट...
BCCI: आज होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान! जाने संभावित नाम

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। जिसके बाद यह सवाल उठने लगा कि अगला टेस्ट कप्तान आखिर कौन होगा? बता दें भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा कुछ ही सप्ताह दूर रह गया है। इसके बाद से नए टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा का इंतजार सभी को है। ऐसे में BCCI आज नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकती है।
बीसीसीआई ने बुलाई बैठक
जानकारी के मुताबिक BCCI आज बैठक बुलाने वाला है। जिसमें वह इंग्लैंड दौरे केलिए स्क्वाड और नए टेस्ट कप्तान के नाम पर मुहर लगा सकता है। बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
कितने बजे होगी घोषणा
BCCI द्वारा बुलाई गई बैठक आज 1:30 बजे के करीब होगी। इंडिया के चीफ सेलेक्टर सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड को तैयार किया गया है।
टेस्ट कप्तान की रेस में कौन आगे
बता दें कि टेस्ट कप्तान के लिए सबसे ज्यादा शुभमन गिल का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान तो वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एक समय पर जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कप्तान की रेस से बाहर हो चुके हैं।