
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली में विजय चौक पर...
दिल्ली में विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, 'कदम कदम बढ़ाए जा' की धुन से होगी शुरुआत

नई दिल्ली। आज शाम नई दिल्ली के विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य समारोह गणतंत्र दिवस के उत्सव के औपचारिक समापन का प्रतीक है। कार्यक्रम शाम को आयोजित किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोपहर 2 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक विजय चौक और आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक पाबंदियां लागू की हैं।
मुख्य अतिथि
इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर) इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।
शुरुआत मशहूर मार्च 'कदम कदम बढ़ाए जा' से होगी
सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के बैंड द्वारा 30 आकर्षक धुनें बजाई जाएंगी, जिसकी शुरुआत मशहूर मार्च 'कदम कदम बढ़ाए जा' से होगी। बता दें कि इस साल का विशेष आकर्षण 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने का उत्सव है।
यातायात परामर्श
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक, कर्तव्य पथ और रफी मार्ग को बंद रखा है। यात्रियों को रिंग रोड और वंदे मातरम मार्ग जैसे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।




