Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार वालों की बल्ले-बल्ले! सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी

Shilpi Narayan
2 Sept 2025 12:34 PM IST
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार वालों की बल्ले-बल्ले! सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर, महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी
x

पटना। बिहार में जल्द ही चुनाव के तारीखों का ऐलान होने वाला है। वहीं चुनाव से पहले सीएम ने कई बड़े ऐलान किए हैं। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें 49 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी।

गैर शैक्षणिक कल 1800 पदों के सृजन को स्वीकृति

बता दें कि नीतीश कुमार सरकारी नौकरी को लेकर किए गए अपने वादे को ध्यान में रखते हुए अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नव स्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10 + 2 के नए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कल 1800 पदों के सृजन को स्वीकृति दे दी है। वहीं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में 25 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी थी।

महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी

इस योजना का उद्देश्य राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। साथ ही राज्य के भीतर ही बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे लोगों को मजबूरी में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Next Story