
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BMC नतीजों से पहले...
BMC नतीजों से पहले शिवसेना का बड़ा आरोप, बोले- आचार संहिता में BJP नेताओं से क्यों मिले कमिश्नर...

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव 2026 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 15 जनवरी को सभी 227 वार्ड्स में मतदान हुआ था.।BMC में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है। अभी तक जो शुरूआती रूझान सामने आ रहे हैं उनमें बीजेपी+ ने 12 वार्डों में बढ़त बना ली है। ऐसे में शिवसेना ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल संजय राउत ने कहा कि आचार संहिता होते हुए भी BJP नेता कमिश्नर से क्यों मिलें।
क्या बोले संजय राउत
जानकारी के मुताबिक शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, मुंबई जैसे शहर में जो मतदान का पैटर्न चल रहा है, वह एक गंभीर मुद्दा है। विधानसभा चुनाव में वोट डाल चुके हजारों लोगों के नाम उन इलाकों से गायब हैं जहां शिवसेना (UBT), MNS या कांग्रेस का दबदबा है। EVM मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है। चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। कल वरिष्ठ भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है। उन्होंने यह भी कहा, मतदान प्रतिशत घोषित होने से पहले ही एग्जिट पोल आ गए। भाजपा ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। हमने लोगों को आश्वस्त किया है कि वे डरें नहीं।




